छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahasamund latest news महासमुंद में सेंट्रल स्कूल का छात्र बना विधायक - Student of Central School became MLA in Mahasamund

Mahasamund latest news बाल दिवस के मौके पर महासमुंद में सेंट्रल स्कूल के छात्र को एक दिन का विधायक बनने का मौका मिला. इस दौरान विधायक सेवन लाल चंद्राकर ने नैतिक को एक दिन की कुर्सी दी.

महासमुंद में सेंट्रल स्कूल का छात्र बना विधायक
महासमुंद में सेंट्रल स्कूल का छात्र बना विधायक

By

Published : Nov 21, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 1:42 PM IST

महासमुंद : विश्व बाल दिवस पर सेंट्रल स्कूल महासमुंद के 13 वर्षीय नैतिक साहू को एक दिन का विधायक बनने का मौका मिला. विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने इस दौरान नैतिक को अपनी कुर्सी दी और अपने विधानसभा क्षेत्र सहित दिनचर्या के काम की जानकारी दी. वहीं नैतिक ने एक दिन का विधायक की कुर्सी संभाली और अपनी खुशी जाहिर की. (Student of Central School became MLA in Mahasamund)

महासमुंद में सेंट्रल स्कूल का छात्र बना विधायक

यूनिसेफ ने चलाया है अभियान : बता दें कि यूनिसेफ और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 20 नवंबर विश्व बाल सप्ताह मनाया जा रहा है.इस अवसर पर बाल अधिकारों के प्रति लोगों को सजग, सचेत और सहयोग करने का संदेश देने के लिए ' किड्स टेक ओवर ' के तहत, स्कूली छात्रों को एक दिन का सांसद, विधायक पुलिस बनाया गया.

ये भी पढ़े- महासमुंद में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा

MCCR (मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स ) सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का समूह है. जो बच्चों के अधिकारों के लिए आम जनता को जागरूक करने का एक प्रयास है. Mahasamund latest news

Last Updated : Nov 21, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details