छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: कोरोना से लड़ेगा 'छोटा रोबोट', डॉक्टर्स की करेगा मदद - कोरोना वायरस की महामारी से लड़ेगा रोबोट

कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए छात्र योगेश कुमार साहू ने एक रोबोट तैयार किया है, जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों पर नजर रखी जा सकती है, इसके कारण डॉक्टर्स को संक्रमित होने की आशंका से मुक्ति मिल सकती है. योगेश ने इस रोबोट को अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है, जो अब मुश्किल घड़ी में कारगर साबित होगा.

student-made-robot-to-fight-corona-virus-in-mahasamund
योगेश कुमार साहू ने बनाया रोबोट

By

Published : Apr 8, 2020, 12:57 AM IST

महासमुंद: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. सरकार तो सरकार बल्कि आम लोग भी इसमें अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. महामारी को हराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इन सबको देखते हुए महासमुंद के योगेश साहू ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन के बीच एक रोबोट तैयार कर दिया, जो अस्पतालों में डॉक्टर्स के लिए मददगार साबित हो सकता है.

कोरोना से लड़ेगा 'छोटा रोबोट'

ये रोबोट महासमुंद के गुरुपारा निवासी इंजीनियरिंग के छात्र योगेश और उसके दोस्तों ने बनाया है. योगेश छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी (भिलाई) में बीई फाइनल ईयर का छात्र है, दोस्तों की इस टोली ने देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बीच अपने घर पर रहकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चलता-फिरता इलेक्ट्रानिक रोबोट को बनाया है.

कोरोना से लड़ेगा 'छोटा रोबोट'

महज 5 हजार रुपए में बनाया रोबोट

योगेश ने बताया कि इस रोबोट को बनाने में 5 हजार रूपए का खर्च आया है. इसे बनाने में उसने सोशल साइट्स और दोस्तों की मदद ली है. इस रोबोट में मेटल सेट, पीवीसी पाइप, लकड़ी, मोटर, माइक्रोफोन, स्पीकर और इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड का उपयोग किया गया है, जो रोबोट किसी भी चीज को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है. साथ ही मरीजों की देखभाल भी कर सकता है.

अधीक्षक ने कहा- मददगार साबित हो सकता है रोबोट

रोबोट को लेकर जिला अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि जिस प्रकार से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. उनकी सेवा में लगे डॉक्टर्स भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में यह मानव रहित यंत्र काफी कारगर साबित होगा. मरीजों के पास कम जाने की वजह से डॉक्टर भी संक्रमित होने से बचेंगे.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में जो डॉक्टर, नर्स अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से पीड़ित की जो सेवा कर रहे हैं. उनके लिए मानव रहित यंत्र निश्चित ही काफी मददगार साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details