महासमुंद : पुरातात्विक नगरी सिरपुर में रविवार सुबह अचानक सुरंगनुमा गड्ढा मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सिरपुर पुरातत्विक नगरी में से एक है, यहां प्राचीन सभ्यता से जुड़े कई राज दफन हैं. लिहाजा सुरंग की खबर लगते ही प्रशासनिक अमले के साथ-साथ स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर भी सिरपुर पहुंचे.
'करीब 4 फीट चौड़ा है सुरंगनुमा गड्ढा'
इस मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग रायपुर को भी दी गई. सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंची और देर रात वापस लौट गई. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि यह सुरंग करीब 4 फीट चौड़ी है, लेकिन आगे जाकर करीब आठ से 10 फीट चौड़ी हो जाती है. अंदर काफी अंधेरा भी है और पानी भरा हुआ है, इसलिए कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह सुरंग अलग-अलग दिशा में जाती होगी.