छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवभोग: 13 हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद में पुलिस ने 13 पीस हीरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हीरा देवभोग का होना स्वीकार किया है.

Smuggler arrested with 13 diamonds
13 नग हीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 11:10 PM IST

महासमुंद: सिंघोड़ा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 13 पीस हीरा के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. छुईपाली चौक के पास मुखबिर की सूचना पर टीम ने नीली बाइक की घेराबंदी कर आरोपी को रोका. जिसके बाद बाराडोली के रहने वाले संजय बाघ से पूछताछ कर तलाशी ली गई. जिसपर संजय के पैंट की जेब से सफेद रंग की प्लास्टिक में 11 पीस बड़ा हीरे जैसे बहुमूल्य खनिज रत्न और एक प्लास्टिक में 2 पीस छोटा हीरे जैसा बहुमूल्य खनिज रत्न बरामद हुआ.

13 हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी से दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने हीरा देवभोग का होना स्वीकार किया और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया.

पढ़ें-सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के बाद शराब दुकान में दिन दहाड़े लूट

खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी से 13 पीस हीरा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details