छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन - महासमुंद में कौशल विकास कार्यशाला

समाज कल्याण विभाग महासमुंद ने भिलाई के 'ICICI एकेडमी फॉर स्किल' से टाईअप कर कौशल विकास योजना के तहत दिव्यांगों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यशाला का उद्देश्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है.

skill development workshop for handicapped people in mahasamund
कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2020, 7:18 PM IST

महासमुंद: जिले के समाज कल्याण विभाग ने एक अच्छी पहल की है. जिसमें दिव्यांगों को आत्मनिर्भर करने के लिए यहां पर कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक कार्यशाला रखी गई है. इस कार्यशाला में दिव्यांग लोगों का पंजीयन किया जा रहा है. पंजीयन के बाद इसका प्रशिक्षण भिलाई में दिया जाएगा.

कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

'ICICI एकेडमी फॉर स्कील' के साथ टाईअप कर और पंजीयन करने के बाद भिलाई के लाइवलीहुड कॉलेज में 3 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग आवासीय होगी, जिसमें एक टाइम का खाना भी फ्री होगा. इस आवासीय प्रशिक्षण में दो कैटेगरी के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. पहला सेलिंग स्किल दूसरा ऑफिस ऐड मिनिस्ट्रेशन पर दिया जाएगा.

पहले ट्रेनिंग करने वाले दिव्यांगों की लगी नौकरी
'ICICI एकेडमी फॉर स्कील' में इन दिव्यांगों को पहले भी प्रशिक्षण दिया गया है. उस समय जिन 32 दिव्यांगों को प्रशिक्षण दिया गया था. उन सभी दिव्यांगों की नौकरी लग चुकी है. जिसे देखते हुए इस बार महासमुंद समाज कल्याण विभाग ने आईटीआई फॉर एकेडमी भिलाई से टाईअप कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

100 प्रतिशत नौकरी लगने की संभावना

इस आयोजन में लगभग 65 लोगों का पंजीयन किया गया है और बहुत जल्द ही इनकी ट्रेनिंग भिलाई के लवली हुड कॉलेज में दी जाएगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यह दिव्यांगों को भी 100 प्रतिशत जॉब मिल जाएगा. जिसके बाद यह दिव्यांग किसी के ऊपर डिपेंड नहीं रहेंगे और स्वयं अपना अच्छा जीवनयापन कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details