महासमुंद: दिवाली के कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन बहने अपने भाइयों को टीका लगाकर पूजा करती हैं. बहन की रक्षा के साथ ही भाई बहन का यह अटूट रिश्ता हमेशा बना रहे इसके लिए भी बहने कामना करती हैं.
दिवाली के तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज मनाया जाता है. भाई दूज मनाए जाने के पीछे यह मान्यता है कि आज के दिन यमदूत की बहन यमुना ने अपने भाई का तिलक चंदन कर आवाभगत की. तब यमदूत प्रसन्न होकर अपनी बहन यमुना से बोले कि तुम्हें आज जो चाहिए मुझसे मांग लो, तब बहन यमुना ने कहा कि आज के दिन किसी भी बहन के भाई को यमुना ना छोड़ना पड़े, तब यमदूत ने कहा कि तथास्तु उसके बाद से आज के दिन को भाई दूज के रुप में मनाते हैं या भाई दोस्त अल्पायु से भाइयों को बचाने के लिए भी आज बहने व्रत कर भाइयों को तिलक चंदन आरती कर उनके लंबी उम्र की कामना भी करती हैं.
क्यों मनाया जाता है भाई दूज?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान सूर्य और उनकी पत्नी संज्ञा की दो संतानें थी. एक पुत्र यमराज और दूसरी पुत्री यमुना. संज्ञा भगवान सूर्य का तेज सहन न कर पाने के कारण अपनी छाया मूर्ति का निर्माण कर उसे ही अपने पुत्र और पुत्री को सौंपकर वहां से चली गईं. छाया को यम और यमुना से किसी प्रकार का लगाव नहीं था. लेकिन यम और यमुना में बहुत प्रेम था.