छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री अमरजीत भगत का ऐलान, 'अब तीन दिवसीय होगा सिरपुर महोत्सव ' - सिरपुर महोत्सव का आयोजन

सिरपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मंत्रियों ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही राजगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Sirpur Festival organized on the occasion of Maghi Purnima in Mahasamund
सिरपुर महोत्सव का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2020, 11:55 PM IST

महासमुंद:विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक एवं धार्मिक नगरी सिरपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री कवासी लखमा मौजूद रहे. जहां मंत्रियों ने दीप प्रज्वलित कर राजगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही पर्यटन मंत्री ने क्षेत्रवासियों की मांग पर सिरपुर महोत्सव को तीन दिवसीय करने की घोषणा की.

सिरपुर महोत्सव का आयोजन

मंत्री अमरजीत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया
कार्यक्रम के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया. कार्यक्रम का आगाज बेलडीही सरायपाली महासमुंद के कलाकारों के करमा नित्य से हुआ. इसके बाद मुड़ियाडी महासमुंद के कलाकारों ने प्रस्तुत पंथी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

लोक नृत्य से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
सांस्कृतिक दिशा नाट्य मंच ने 'युग की पुकार' थीम पर प्रस्तुत नाटक से श्रोताओं से खूब वाहवाही बटोरी. साथ ही आदिवासी कन्या आश्रम सिरपुर के छात्राओं ने भी लोक नृत्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पढ़ें- मांदर बजाते ही थिरक पड़े मंत्री लखमा, किया सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ

आबकारी मंत्री कवासी लखमा रहे मौजूद
कार्यक्रम में महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, बसना के विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि 'प्राचीन समय में वैभवशाली नगरी और दक्षिण कौशल की राजधानी रही है. इसे देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आते हैं. वहीं आबकारी मंत्री ने लोगों को माघी पूर्णिमा की बधाई दी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details