महासमुंद:लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही लोग राशन और जरूरी चीजों का अधिक स्टॉक घर में रख रहे हैं. इधर महासमुंद में नमक की कमी की अफवाह तेजी से फैल गई, जिसके बाद से लोग सुबह से ही दुकानों में लाइन लगाए नजर आए. जैसे ही अफवाह की जानकारी प्रशासन को लगी, वैसे ही जांच शुरू की गई. एसडीएम ने अपनी पूरी टीम के साथ दुकानों में छापेमार कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि शहर में नमक का पर्याप्त स्टॉक है और लोग किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आएं.
कुछ व्यापारी कर रहे हैं कालाबाजारी
एसडीएम ने अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को जागरूक किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ व्यापारी नमक को 50 से 100 रुपए तक बेच रहे हैं. जिला प्रशासन ने घबराकर किसी भी सामान को ज्यादा खरीदकर घरों में रखने से लोगों को मना किया है. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में जरूरत का सामान ही रखें.