महासमुंद:जिले में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है. पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर निगरानी रख रही है. सरायपाली थाना प्रभारी ने ग्राम कुटेला में स्कूल में हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रमाकांत मेहेर और नीलांबर यादव चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली.
पढ़ें- बालोद: घर में काम करने वाला मिस्त्री निकला चोर, कैश, ज्वेलरी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर
13 अक्टूबर कोग्राम कुटेला के IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल में ताला तोड़कर कुछ बदमाशों ने कार्यालय में रखे कम्प्यूटर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरे, रैम और अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गए थे. इसी तरह 28 अक्टूबर को ग्राम केना के शासकीय विद्यालय कार्यालय में लगे कम्प्यूटर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरा, प्रोजेक्टर और अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे. सरायपाली में इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. जांच के दौरान 2 शख्स की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं. ये दोनों ही ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों से पूछताछ की, जहां उन्होंने कर्ज में डूबे रहने के बाद चोरी की बात कही है.