महासमुंद: जिले में कोरोना वायरस को लेकर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था की बात की जाए, तो जिला मुख्यालय में स्थित 100 बेड वाला जिला अस्पताल है, जहां सारी सुविधाएं मौजूद हैं. कुछ दिन पहले ही यहां डायलिसिस भी शुरू किया गया है. पूरे जिले में 60 डॉक्टर कार्यरत हैं. वहीं 757 डॉक्टर कोरोना मुक्ति अभियान में काम कर रहे हैं.
कोरोना से लड़ने तैयार महासमुंद जिले में कुल 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक स्तर पर, 30 हजार की आबादी में 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 हजार की आबादी पर 222 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. वहीं शहरों में 5 स्वास्थ्य सुविधा केंद्र हैं. 71 हेल्थ एंड वेल्थ सेंटर हैं. जिला मुख्यालय में 100 बिस्तर के अलावा सराईपाली में 50 बिस्तर का हॉस्पिटल है.
कोरोना के लिए तैयार महासमुंद
जिला अस्पताल की बात करें, तो यह अस्पताल सर्वसुविधायुक्त है. यहां कोरोना को लेकर पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिला अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना से निपटने के लिए तैयार कर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 20 मार्च से लेकर अब तक जिले में 332 लोगों को आइसोलेट किया है, जिसमें से 48 लोग विदेश से लौटे हैं और 403 लोग दूसरे राज्य से आए हुए हैं.
अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाएगी PPE किट
जिले में कोरोना वायरस के सैंपल की बात की जाए, तो अभी तक 30 सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं और सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं. जिसके कारण जिला अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है, हमारे पास 62 पीपीई किट उपलब्ध हैं, हमने और किट मंगवाई हैं, जो दो-तीन दिन में मिल जाएगी.