महासमुंद : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के बालक छात्रावास में भूत प्रेत की अफवाह फैली थी.इस दौरान डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया. जांच के वक्त एक बार फिर से आवाज आई.जब पुलिस ने हॉस्टल के बाहर से पूछा तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद हॉस्टल में दहशत का माहौल बन गया.
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल :पुलिस जब वायरल वीडियो के सच्चाई के लिए जब वहां गई. तब उनके साथ मीडिया की टीम भी गई थी. छात्रावास के कमरों में ताला लगा हुआ था.तीन गार्ड वहां मौजूद थे. लेकिन गार्ड ने इस तरह की किसी घटना से इनकार कर दिया और कैमरे पर कुछ कहने से बचते नजर आए. इस बारे में जब शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने भूत-प्रेत के किसी भी मामले से इंकार कर दिया. डीन ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी शिकायत मुझे मिली तो मैने तुरंत जिले के पुलिस कप्तान को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर भी पहुंची. लेकिन उन्हें तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला.बल्कि छात्रावास में टीवी और साउंड बाक्स मिला.''