महासमुंद: संबलपुर रेलवे मंडल के भुवनेश्वर रेंज के आरपीएफ आईजी राजाराम महासमुंद पहुंचे. यहां उन्होंने आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए रखी गई मशीन से आईजी की जांच की गई, जांच के दौरान मशीन ने काम ही नहीं किया. इससे कोरोना को लेकर रेल प्रशासन की गई व्यवस्था की पोल मौके पर ही खुल गई.
रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ने कहा कि आरपीएफ थाने के लिए डीजी से उनकी मुलाकात हुई है, जिसमें महासमुंद जिले में थाना खोलने के संबंध में चर्चा हुई है, उनकी ओर से इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा.