छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भुवनेश्वर रेंज के RPF आईजी पहुंचे महासमुंद रेलवे स्टेशन, थाने का किया निरीक्षण

भुवनेश्वर रेंज के आरपीएफ आईजी राजाराम महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने RPF थाने का निरीक्षण किया.

By

Published : Nov 26, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 10:53 PM IST

Mahasamund Railway Station
RPF आईजी राजाराम

महासमुंद: संबलपुर रेलवे मंडल के भुवनेश्वर रेंज के आरपीएफ आईजी राजाराम महासमुंद पहुंचे. यहां उन्होंने आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए रखी गई मशीन से आईजी की जांच की गई, जांच के दौरान मशीन ने काम ही नहीं किया. इससे कोरोना को लेकर रेल प्रशासन की गई व्यवस्था की पोल मौके पर ही खुल गई.

RPF आईजी पहुंचे महासमुंद रेलवे स्टेशन

रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ने कहा कि आरपीएफ थाने के लिए डीजी से उनकी मुलाकात हुई है, जिसमें महासमुंद जिले में थाना खोलने के संबंध में चर्चा हुई है, उनकी ओर से इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा.

पढ़ें-महासमुंद: DRM ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का भी लिया जायजा

गांजा तस्करी रोकने पुलिस कर रही काम

आरपीएफ आईजी राजाराम ने ट्रेन से होने वाली गांजा तस्करी पर हामी भरते हुए बताया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस की टीम गठित की गई है, जो ट्रेनों से हो रही तस्करी की जांच करती है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के कारण ट्रेनों के परिचालन में कमी के कारण अपराधों में भी कमी आने की बात कही है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details