महासमुंद: पर्यटन स्थल खल्लारी में रोप-वे बनाने की मांग को स्वीकृति मिल गई है. संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने मंगलवार को पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया है. रोप-वे बनने से आस-पास के लोग बेहद खुश हैं. अब उन्हें 840 सीढ़ी चढ़ने की जरूरत नहीं होगी.
मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर ऊंची पहाड़ियों पर मां खल्लारी विराजमान हैं. मंदिर की प्रसिद्धि का अनुमान इस बात से शहर लगाया जा सकता है कि यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनां पूर्ति के लिए दूर-दूर से आते हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए कुल 840 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ता है. लंबे समय से यहां रोप-वे बनाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग पर रोप-वे का काम शुरू किया गया है.