छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में लूट: पिथौरा में घर के बाहर कार से लाखों की लूट, राइस मिलर को बदमाशों ने बनाया निशाना

महासमुंद के पिथौरा में दिनदहाड़े लूट (Robbery in Mahasamund) की घटना सामने आई है. यहां के कर्मचारी कॉलोनी से आरोपियों ने 9 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पार कर दी है. इस घटना ने महासमुंद शहर की सुरक्षा व्वयस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं

Robbery in Mahasamund
महासमुंद में लूट

By

Published : May 11, 2022, 6:09 PM IST

महासमुंद: महासमुंद में लगातार क्राइम की घटनाएं (crime in Pithora of Mahasamund) बढ़ती जा रही है. बुधवार दोपहर पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी में राइस मिलर चितरंजन चौधरी (loot from rice miller Chittaranjan Chowdhury) से 9 लाख रुपये की लूट हो गई है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार राइस मिलर चितरंजन चौधरी बैंक से पैसे निकालकर कार के जरिए घर पहुंचे. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कार के शीशे टूटे हुए थे और कार से रकम गायब थी. चितरंजन चौधरी ने यह पैसे किसानों को भुगतान करने के लिए निकाली थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जिसमें दो बाइक सवार लोग दिख रहे हैं पुलिस को इन दोनों पर शक है.

घर पहुंचने पर रुपये हुए गायब: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राइस मिल संचालक चितरंजन चौधरी सुबह 11 बजे बैंक गए थे. यहां से उन्होंने 9 लाख 20 हजार रुपए कैश निकाला और कर्मचारी कॉलोनी लहरौद स्थित अपने घर चले गए थे. वह करीब दोपहर 1 बजे घर पहुंचे. घर पहुंचने पर उन्होंने अपने कैंपस में कार को पार्क कर दिया फिर वह कमरे में चले गए. जब वह वापस कमरे से बाहर आए तो देखा कि रुपयों से भरा बैग गायब है.

घर के कैंपस के अंदर पार्क कार से रुपये गायब: किसानों को भुगतान करने के लिए चितरंजन चौधरी ने रकम निकाला था. चितरंजन चौधरी के मुताबिक कार के आगे की सीट के पास का शीशा टूटा हुआ था. कैंपस में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से महासमुंद के रिहायशी इलाकों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महासमुंद पुलिस ने ऑनलाइन मंगवाए गए चाकुओं को किया जब्त, वेबसाइट से मंगवाई गई थी जानकारी

पीड़ित ने घटना के बारे में बताया: उठाईगिरी का शिकार हुए हरिओम राइस मिल के संचालक बोधिराम चौधरी के पुत्र चितरंजन उर्फ पप्पू चौधरी ने बताया कि "किसानों को धान का भुगतान करने के लिए उसने बैंक से रकम निकाला था. उसने अंदेशा जताया है कि आरोपी बाइक सवार थे. जो उसका पीछा करते हुए यहां पहुंचे हो और घर के अंदर जाने पर कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग निकाल लिया". साइबर सेल के साथ खुद एसपी पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: लूट की इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया. करीब 9 लाख से ज्यादा की लूट ने सबको परेशानी में डाल दिया है. घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. ताकि कोई फुटेज मिल सके. शुरुआती तौर पर पुलिस को दो बाइक सवार पर शक हो रहा है. पुलिस इस थ्यौरी पर भी काम कर रही है कि रकम निकालने की जानकारी पहले से तो कहीं लुटेरों को नहीं थी.

ये भी पढ़ें:महासमुंद में आईपीएल का सट्टेबाज गिरफ्तार, मौके से लाखों की सट्टापट्टी जब्त

महासमुंद में लगातार बढ़ रहा क्राइम: महासमुंद में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. शहर में चाकूबाजी और लूट की घटनाएं भी बढ़ीं हैं. इसे देखते हुए 9 मई 2022 को महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला ने कोतवाली थाना और साइबर सेल के साथ बैठक की. जिसके बाद विशेष अभियान चलाया गया. महासमुंद पुलिस ने शहर में ऑनलाइन चाकू मंगवाने वाले लोगों की लिस्ट मंगवाई. इस छानबीन में पुलिस को 20 प्रकार के कीमती चाकू का पता चला. पुलिस इन चाकुओं के खरीदारों पर कार्रवाई करने की योजना बना रही है. पुलिस को पता चला कि कई लोगों ने बटन वाले चाकू, पेन चाकू मंगवाए हैं. लुटेरों के खिलाफ भी पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा पुलिस की तरफ से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details