छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धूल से परेशान हो रहे रहवासी, सड़क निर्माण एजेंसी पर अनियमितता का आरोप - धूल बनी परेशानी

शहर में सड़क चौड़ीकरण और फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे इलाके में दिनभर धूल उड़ते रहती है. जिससे आस-पास के लोग परेशान हो रहे हैं.

धूल से परेशान नगरवासी

By

Published : Oct 27, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 8:11 PM IST

महासमुंद: शहर में सड़क चौड़ीकरण और फोरलेन का काम चालू होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क निर्माण एजेंसी भी नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है.

सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण का काम अप्रैल 2017 में पास हुआ है. लगभग 58 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण होने हैं. नगरवासियों ने निर्माण एजेंसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पंकज साहू ने दिल्ली मंत्रालय में मामले की शिकायत और जांच के लिए आवेदन किया है. साथ ही सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी लिखित शिकायत की है.

पढ़ें :बसना नगर पंचायत: अंधेरे में है राज्य का 18वां सबसे साफ नगर पंचायत, 200 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब

लोग हो रहे अस्थमा का शिकार

स्थानीय निवासी और दुकानदारों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण में हो रही देरी और धूल संबंधी समस्या से लोग परेशान है. धूल के कारण लोग अस्थमा के शिकार हो रहे हैं. वहीं सड़क चौड़ीकरण के दौरान समय-समय पर सड़क पर पानी डालने की बात कही गई थी, लेकिन वह भी नहीं हो रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details