नुआपाड़ा/महासमुंद: महासमुदं के छह श्रद्धालुओं की मौत एक कार हादसे में हो गई. यह हादसा ओडिशा के नुआपाड़ा इलाके में हुआ. जब कार एक पेड़ से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी श्रद्धालु नृसिंहनाथ मंदिर से लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. महासमुंद के रहने वाले सभी श्रद्धालु महा शिवरात्रि के अवसर पर पड़ोसी राज्य से भगवान नृसिंहनाथ मंदिर से लौट रहे थे. तभी उनकी कार बेकाबू हो गई. इस हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में कराया जा रहा है.
ओडिशा के नुआपाड़ा में सड़क हादसा, महासमुंद के छह लोगों की मौत - ओडिशा सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के लोगों की मौत
ओडिशा के नुआपाड़ा सड़क हादसे में महासमुंद के छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हैं
ओडिशा के नुआपाड़ा में सड़क हादसा
मौके पर पुलिस बल मौजूद है. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार में छह लोगों के शव फंसे पड़े थे. जिन्हें बाहर निकाला गया. घायलों का इलाज ओडिशा के नुआपाड़ा के जिला अस्पताल में चल रहा है.