महासमुंद:देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है. महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में केस फिर बढ़ने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन अलर्ट पर है. शासन ने कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं. अन्य प्रदेशों की सीमा वाले जिलों समेत बाहर से आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. लिहाजा निर्देशित किया गया है कि बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोरोना टेस्ट किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा यहां शासन के आदेशों का कितना पालन किया जा रहा है. इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम ने महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर का रियलिटी चेक किया.
महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर की ग्राउंड रिपोर्ट
ETV भारत की टीम महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची. जहां देखा कि बॉर्डर पर पुलिस चौकी तो है और वहां गाड़ियों की चेकिंग भी पुलिस कर रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला वहां से नदारद दिखाई दिया. थर्मल स्क्रीनिंग या कोरोना टेस्ट जैसी व्यवस्था नहीं की गई है.
बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं
सरायपाली और बागबहरा ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा इसी रास्ते से लोग छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते हैं, लेकिन शासन के निर्देश के बावजूद यहां अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां तैनात नहीं की गई है.
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बस्तर में अलर्ट, बाहर से आने वालों की ली जा रही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री