महासमुंद: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पिथौरा नागरिक एकता मंच ने रैली निकाली. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. आयोजनकर्ताओं ने कहा कि' लोगों के बीच जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं उसे दूर करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है. रैली पिथौरा हाई स्कूल मैदान से बार चौक होते हुए SDM कार्यालय में जाकर समाप्त हुई.
महासमुंद : CAA के समर्थन में निकाली गई रैली,लोगों को किया जागरूक - पिथौरा नागरिक एकता युवा मंच
पिथौरा नागरिक एकता युवा मंच ने CAA के समर्थन के रैली निकाल कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया.
CAA का समर्थन
' CAA नागरिकता देने का कानून है'
पिथौरा नागरिक एकता युवा मंच का कहना है कि यह कानून लोगों को नागरिकता देने का कानून है न कि लोगों से नागरिकता छीनने का. पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक जो पिछले कई सालों से हिंदुस्तान में रह रहे हैं उन्हें आज भी नागरिकता नहीं मिली है. और वे सरकार की बहुत सारी योजनाओं से वह अछूते हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:57 PM IST