महासमुंद:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन है. जिससे लोगों को महामारी से बचाया जा सके, लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से जो गरीब तबके के लोग हैं. उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है, जिससे गरीबों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. इन सबको देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक की पत्नी जरूरतमंदों को खाना खिला रही है, इससे लोगों को भूख मिटाने के लिए दर-दर भटकना न पड़े.
दरअसल, हफ्तेभर पहले जितेंद्र शुक्ला महासमुंद के पुलिस अधीक्षक थे, जिनका कोरोना वायरस के फैले महामारी को रोकने के लिए राजनांदगांव में ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे उनका परिवार अभी महासमुंद में ही है. देश को संकट में देखते हुए अब राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक की पत्नी भी लोगों की मदद कर रही हैं.