महासमुंद :केंद्र सरकार की 6 साल की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. जिसका शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली से वर्चुअल रैली कर किया था. इस रैली में उन्होंने बिहार की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भी बीजेपी ने इस अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सांसद चुन्नीलाल साहू ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
मूणत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने के लिए स्वदेशी और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देनी की जरूरत है. इन 6 सालों में भाजपा की सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी अच्छे फैसले लिए हैं. अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लागू करना, तीन तलाक खत्म करना, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना,करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करने जैसे फैसले शामिल हैं.
पढ़ें-कोरबा : बीजेपी का कार्यकाल रहा मजदूर विरोधी-सपना चौहान