महासमुंद:महासमुंद जिले में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. धान की फसल बारिश के कारण खेतों में गिर गई है. खेत में पानी भर जाने के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई है.
जिन किसानों ने फसल काट ली थी, उनकी फसल खेत में रखे होने के कारण पूरी तरह पानी में भीग जाने से लगभग बर्बाद हो गई है. किसान इस परिस्थिति में शासन-प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद लगा रहे हैं. वहीं कृषि विभाग के आला अधिकारी कुछ नुकसान होने की बात कहते हुए क्षति का आकलन करने को कह रहे हैं.