महासमुंद:दुर्ग के एक पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता कोहराम के सरकारी गाड़ी चोरी होने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में 2 फरवरी को पद्मनाथपुर थाना दुर्ग ने महासमुंद पुलिस को दी, जिसमें उन्होंने महासमुंद पुलिस को बताया कि कोहराम के सरकारी गाड़ी को उन्हीं के बंगले के चौकीदार परमेश्वर यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी कर लिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई.
PWD कार्यपालन अभियंता का चौकीदार ही निकाला सरकारी गाड़ी की चोरी करने वाला - सरकारी गाड़ी चोरी
दुर्ग के पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता के सरकारी गाड़ी चोरी होने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पीडब्ल्यूडी अभियंता के चौकीदार सहित चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
![PWD कार्यपालन अभियंता का चौकीदार ही निकाला सरकारी गाड़ी की चोरी करने वाला PWD executive engineer case of theft of government car four arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5939599-thumbnail-3x2-img.jpg)
सरकारी गाड़ी चोरी होने के मामले में चार गिरफ्तार
सरकारी गाड़ी चोरी होने के मामले में चार गिरफ्तार
जांच के दौरान महासमुंद बस स्टैंड के पास से शासन की एक गाड़ी पकड़ी गई, जिसे थाना लाया गया. पूछताछ के बाद पता चला कि चौकीदार यादव गाड़ी को लेकर अपने गांव ओडिशा चला गया था. कुछ दिनों बाद वह वापसी में महासमुंद पहुंचा,जहां से उसे महासमुंद पुलिस ने धर दबोचा. इसके बाद गाड़ी और चारों आरोपियों को दुर्ग पुलिस थाना को सौंप दिया गया.