छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: जरूरतमंदों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण - महासमुंद न्यूज

महासमुंद जिले में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जरूरतमंदों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. बैंक के जनरल मैनेजर ने बताया कि यह प्रक्रिया सितंबर तक चलेगी.

Punjab National Bank distributed mask and sanitizer in mahsamund
पंजाब नेशनल बैंक

By

Published : Jul 24, 2020, 4:01 PM IST

महासमुंद :कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हर कोई अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहा है. इस विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए व्यक्ति, संस्था, NGO सामने आ रहे हैं. महासमुंद जिले के पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय की ओर से देश के सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है.

बांटा गया मास्क और सैनिटाइजर
पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर एम एल चंदना ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से मुलाकात की और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर सौंपा. इस मौके पर महासमुंद पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक विनय कुमार भी मौजूद थे. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि मास्क और सैनिटाइजर गरीब और जरूरतमंद को उपलब्ध करा कर बैंंक अपना सामाजिक दायित्व पूरा कर रहा है.

पढ़ें : SPECIAL: कोरोना काल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का बढ़ा कारोबार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बच रहे लोग

जनरल मैनेजर ने बताया कि पूरे देश के हर जिले में बैंक की ओर से मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इलाज के उपयोग में आने वाली विभिन्न सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है. यह कार्य इसी माह से शुरू किया गया है और यह सितंबर तक चलेगा. उनका कहना है कि बैंक जहां फाइनेंस सेक्टर और पब्लिक प्लेश में काम करती है वहीं वह सामाजिक स्तर पर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details