छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सराईपाली में पक्षियों के पानी के लिए 50 जगहों पर सकोरे की व्यवस्था - Water arrangement for animals and birds in Saraipali

गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है. सराईपाली की वृद्ध जन सेवा समिति ने पक्षियों के लिए पानी के 50 जगहों पर सकोरे की व्यवस्था की है. ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें.

Scout guide students
स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं

By

Published : Apr 26, 2021, 10:05 PM IST

सराईपाली: सराईपाली की वृद्ध जन सेवा समिति तपती गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अनूठी पहल की है. समिति ने शहर में 50 स्थानों पर पक्षियों के पानी के लिए सकोरे की व्यवस्था की है. इस कार्य में सराईपाली स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं भी अपना सहयोग दे रहे हैं.

सराईपाली शहर अधिकतर जलाशय सूखे

वृद्ध जन सेवा समिति अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर ने बताया की सराईपाली शहर अधिकतर जलाशय सूख चुके हैं. ऐसे में पक्षी पानी के अभाव में भटकते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी समिति 50 स्थानों पर सकोरे रख रहे हैं. समिति के कार्यकर्ता इन सकोरे में नियमित रूप से पानी डालने का काम भी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू, 16.71 लाख मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य

अभियान में आम लोगों को शामिल होने की अपील

रूबी ठाकुर ने बताया कि हम पिछले कई साल से लगातार पक्षियों के लिए इस प्रकार पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. हम सभी लोगों से इस अभियान में आम लोगों को शामिल होने की अपील करते हैं. लॉकडाउन के समय अपने घरों के आसपास छांव वाली जगह में किसी पात्र में पानी जरूर रखें. इससे कोई प्यासे पक्षी जब आपके घर आएं तो उन्हें पीने का पानी जरूर मिले. लॉकडाउन को देखते हुए हमारी योजना कुछ प्रमुख जगहों पर मवेशियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए सीमेंट के बने पात्र रखवाने की भी है.


सूरजपुर में बेवजह घूमने वालों को बिना रोक-टोक मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

इनकी मदद के लिए हम भी कर सकते हैं ये उपाय

  • घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन में पानी भरकर रखें.
  • छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें.
  • पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था करें.
  • कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा न करें, इससे पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details