कोरिया : मनेंद्रगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. बस स्टैंड इलाके में रहने वाले रवि कुमार सिंह ने मनेन्द्रगढ़ पुलिस पर असमाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. दरअसल, रवि कुमार ने 20 अक्टूबर 2019 को शहर के 5 लोगों आरिफ इराकी, राजू, रिजवान मंसूरी, रईस अहमद और सजल खान के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और शहर की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के संबंध में मामला दर्ज करवाया था. युवक का आरोप है कि पुलिस इनके फरार होने की बात कहते हुए इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
युवक का पुलिस पर आरोप
रवि कुमार ने आरोप है कि, 'रईस अहमद नाम के युवक ने नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 से आप पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा है फिर भी पुलिस उसे अभी तक फरार बता रही है'.