छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर कलेक्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी ये जानकारी - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जानकारी

महासमुंद कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने किसान सम्मान निधि के लाभान्वित किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 'सभी पात्र किसानों को केसीसी प्रदान करने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा'.

Collector took press conference
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 11, 2020, 9:18 AM IST

महासमुंद: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभान्वित किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जानकारी दी. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि 'जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 105675 किसान लाभान्वित हुए हैं, जिनमें 93330 किसान केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) धारक हैं और बाकी 12345 किसानों को केसीसी दिया जाएगा'.

कलेक्टर ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने बताया कि सभी पात्र किसानों को केसीसी प्रदान करने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 'इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की ओर से बैंकों को 3 लाख तक के केसीसी ऋण के लिए सभी बैंक प्रभार पर छूट दिया जाएगा. किसानों से आवेदन मिलने के 14 दिन बाद बैंक केसीसी जारी करेगा. भूमि रिकॉर्ड की एक कॉपी और बोई गई फसलों का विवरण जमा करके केसीसी का लाभ लिया जा सकता है'.

ये किसान ले सकते हैं लाभ

इसके लिए आईबीए की ओर से एक पेज का फार्म तैयार कर सभी सरकारी वाणिज्यिक बैंकों को पीएम किसान पोर्टल की वेबसाइट में अपलोड किया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसान उस बैंक की शाखा में जाकर जहां उनका पीएम किसान खाता है, इसका लाभ ले सकते हैं. जिन किसानों के पास केसीसी है और वे पशुधन और मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल करना चाहते हैं, वह भी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details