छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी - पंचायत चुनाव 2020

महासमुंद के पांच विकास खंडों में दो चरणों में चुनाव संपन्न होना है. महासमुंद कलेक्टर ने बताया कि 'चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है'.

panchayat training
प्रशिक्षण देते अधिकारी

By

Published : Jan 26, 2020, 3:16 PM IST

महासमुंद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. चुनाव के लिए पीठासीन एक नंबर और दो नंबर के कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर लिया गया है. इसे लेकर महासमुंद कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 'मतदान कार्य के लिए कुल 5 हजार 500 कर्मचारी काम में लगाए गए हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

प्रशिक्षण देते अधिकारी

महासमुंद कलेक्टर ने बताया कि 'चुनाव की सभी तैयारियां पूरी ली गई है. मतपत्रों का वितरण भी कर दिया गया है. साथ ही मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि 'जिले में तैनात पुलिस बल चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त है'.

दो चरण में होना है चुनाव
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी क ली गई हैं, जिले के पांच विकास खंडों में दो चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रथम चरण में पिथौरा, बसना, सरायपाली में 28 जनवरी को मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण में मतदान 3 फरवरी को महासमुंद और बागबाहरा विकासखंड में संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details