महासमुंद: मन में सच्ची लगन और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो सफलता कदम चूमती है. इसका जीता जागता उदाहरण है महासमुंद की रहने वाली डॉ. प्रज्ञा चंद्राकर. जिनका चयन अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ है. यहां प्रज्ञा कोरोना वायरस और उसकी वैक्सीन पर काम करेंगी. बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरे महासमुंद में खुशी का माहौल है. प्रज्ञा ने अपनी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.
महासमुंद शहर के क्लबपारा में रहने वाले चंद्राकर परिवार की दो बहन और एक भाई में प्रज्ञा चंद्राकर सबसे बड़ी बेटी हैं. प्रज्ञा के पिता गजानंद चंद्राकर शिक्षक और मां मंजू चंद्राकर गृहिणी हैं. प्रज्ञा बचपन से ही मेधावी छात्र रही हैं. वो हर साल क्लास में फर्स्ट आती थीं. स्कूल में अच्छे परिणाम के लिए कई बार उन्हें सम्मानित भी किया गया है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा महासमुंद के वेडनर मेमोरियल स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने 10वीं से 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. प्रज्ञा ने स्नातक (ग्रेजुएशन) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और पोस्ट ग्रेजुएशन तमिलनाडु के अन्नामलाई विश्वविद्यालय से पूरा किया है.
प्रज्ञा ने की है पीएचडी
प्रज्ञा ने CSIR-JRF में 55वां रैंक हासिल किया है. उन्होंने लखनऊ के CSIR-CDRI से PHD की है. पीएचडी में पब्लिकेशन के आधार पर प्रज्ञा का सेलेक्शन हार्वर्ड विश्वविद्यालय के लिए हुआ है. वर्तमान में प्रज्ञा चंद्राकार अमेरिका के न्यूयॉर्क के अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन में पोस्ट डॉक्टर रिसर्च फेलो के पद पर कार्यरत हैं. वे यहां ट्यूबेरकुलोसिस (टीबी) और काला अजार पर रिसर्च कर रही हैं.
पैशन लेकर आया हार्वर्ड
डॉ. प्रज्ञा चंद्राकर का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उनका चयन हो जाएगा. चयनित होने पर वे खुश हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए पैशन जरूरी होता है. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि उनका पैशन उन्हें हार्वर्ड ले लाया है. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है हार्वर्ड में मुझे बेहतर करना है. वहां की सुविधाओं को अच्छे से उपयोग कर अच्छा रिसर्च करना चाहती हूं, ताकि जब यहां से मैं भारत लौटूं, तो एक अच्छी साइंटिस्ट बनकर लौटूं. अपने देश के लिए बेहतर कर सकूं, ये मेरी हमेशा कोशिश रहेगी.
गांव-गांव ETV भारत: सूरजपुर का पार्वतीपुर गांव, जहां के लोगों ने पेश की मिसाल