महासमुंद: सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चांदी तस्करों की बड़ी खेप (silver smuggling) को पकड़ा है. पुलिस ने 1 करोड़ 76 लाख 5 हजार रुपये के 235 किलो चांदी की ईंट बरामद की है. कुल 243 किलो चांदी जब्त की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आभूषण तस्करों के पास से 5 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है. इस केस में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये दोनों एक कार के जरिए ओडिशा से यूपी चांदी को लेकर जा रहे थे.
पुलिस ने जब्त की चांदी की ईंटे पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को वाहन चेकिंग के दौरान NH-53 पर रेहटीखोल के पास पकड़ा. ये ओडिशा से भारी मात्रा में चांदी लेकर आगरा (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे. दोनों आरोपी गौरव शल्या और संजय खान उत्तर प्रदेश के आगरा के ही रहने वाले हैं. दोनों के पास से चांदी की ईंट और आभूषण के कोई दस्तावेज नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी है.
243 किलो चांदी के साथ 5 लाख कैश जब्त
पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और गाड़ियों की सघन चेकिंग कर रही है. इस कड़ी में सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छत्तीसगढ़-ओडिशा बाॅर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी बरगढ़ (ओडिशा) की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी. जिसे चेकपोस्ट के पास रोककर पुलिस ने पूछताछ की. कार में दो लोग सवार थे. जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम गौरव शल्या और संजय खान बताया.
गाड़ी में बना विशेष चैंबर मुंगेली में 4 तस्कर गिरफ्तार, 21 लाख का गांजा बरामद
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे डिक्की में बने एक विशेष चेंबर में जो दिखाई दिया, वो सामान्य रूप से किसी गाड़ी नहीं होता है. पुलिस ने उस चेंबर को खुलवाकर चेक किया तो चेंबर में 69 चांदी की ईंट. चांदी की ज्वेलरी (silver jewelery) और नकद भी मिला. 69 चांदी के सिल्ली (ईंट) का वजन 235 किलो 600 ग्राम ह. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने 8 किलो चांदी के आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) बरामद किया है. जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये है. साथ ही 5 लाख 78 हजार 900 रुपये नकद रुपये जब्त किया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फतेहाबाद (उत्तर प्रदेश) से 100 किलो चांदी के आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) लेकर वे बिक्री करने ओडिशा गए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.