महासमुंद:कोरोना महामारी की इस लड़ाई में पुलिस और जिला प्रशासन अहम भूमिका निभा रहा है. वे अपनी जान की चिंता किए बिना लोगों की हिफाजत के लिए 24 घंटे घर से बाहर हैं. पुलिस कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रही है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने फूलों और तालियों से किया स्वागत - कोरोना महामारी
लोगों को जागरूक करने के लिए महासमुंद में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च का स्वागत लोगों ने ताली बजाकर और फूलों से किया. पुलिस ने भी अब तक जनता से मिले सहयोग का धन्यवाद करते हुए आगे भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
पुलिस कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, साथ ही समय-समय पर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को महासमुंद पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस जवान जब गलियों में पहुंचे, तो लोगों ने उनका स्वागत घरों से ही फूल बरसाकर और तालियां बजाकर किया. लोगों ने पुलिस को उनकी ड्यूटी के लिए धन्यवाद दिया.
वहीं पुलिस ने भी अब तक जनता से मिले सहयोग का धन्यवाद करते हुए आगे भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. साथ ही कहा कि जितना वह घर में रहेंगे, उतना सुरक्षित रहेंगे.