छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और पुरुष

महासमुंद पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है. शहर के कॉलेज रोड स्थित एक मकान से पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.

exposure of sex racket in mahasamund
सेक्स रैकेट का भांडाफोड़

By

Published : May 21, 2021, 7:59 PM IST

महासमुंद: कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शहर के कॉलेज रोड स्थित एक मकान से एक महिला और एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है. जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था उसके मकान मालकिन को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला शहर की ही रहने वाली है. जबकि पुरुष प्रहलाद रंगवानी अम्लीडीह रायपुर का रहने वाला है. पुलिस इस पूरे मामले में पीटा (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट)के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

महासमुंद में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़

मकान मालकिन को भी किया गया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलेज रोड स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापेमार कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने महिला मकान मालकिन को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मकान मालकिन पर इसके पहले भी इस तरह के मामले में धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.

गौरेला में अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

पहले भी पकड़ी जा चुकी है मकान मालकिन

पिछले साल इस महिला के यहां कुछ पुरुष के साथ कुछ महिलाएं भी पकड़ी गईं थी. लेकिन पीटा एक्ट लागू न होने के कारण धारा 151 के तहत यह महिलाएं छूट गई थी. इस बार पीटा एक्ट लागू होने से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर के सबसे बड़े रहवासी इलाके में इस तरह का देह व्यापार का धंधा पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details