छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महासमुंद: लॉकडाउन के एक दिन पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Jul 25, 2020, 4:46 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 12:40 PM IST

महासमुंद में 25 जुलाई से लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने एक दिन पहले शुक्रवार को नगर का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च निकाला गया.

Police did Flag March
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते संक्रमण में हालात ऐसे बन गए हैं कि दोबारा लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश सरकार ने भी सभी कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने के लिए छूट दे दी है. महासमुंद में 25 जुलाई से लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने एक दिन पहले शुक्रवार को नगर का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में रहें. कोरोना के संक्रमण को रोकने में उनकी मदद करें. महासमुंद जिले में भी 7 दिनों का लॉकडाउन किया जाना है.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. विभिन्न जिलों में इसे लेकर लॉकडाउन भी लगाया गया है. महासमुंद में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन महासमुंद नगर पालिका, बागबाहरा नगर पालिका और बसना नगर पंचायत में लागू किया गया है.

पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने कोरोना इलाज से जुड़ी व्यवस्था पर एम्स के डायरेक्टर से की बातचीत

प्रदेश के कई जिलों में स्थिति गंभीर

दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और कोंडागांव में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है. प्रदेश में आए दिन पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 400 से भी ज्यादा मामलों की पहचान हुई है. ऐसे में प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है. अधिकारियों ने अपील की है कि लॉकडाउन का इस बार गंभीरता से पालन किया जाए.

Last Updated : Jul 25, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details