महासमुंद: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते संक्रमण में हालात ऐसे बन गए हैं कि दोबारा लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश सरकार ने भी सभी कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने के लिए छूट दे दी है. महासमुंद में 25 जुलाई से लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने एक दिन पहले शुक्रवार को नगर का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में रहें. कोरोना के संक्रमण को रोकने में उनकी मदद करें. महासमुंद जिले में भी 7 दिनों का लॉकडाउन किया जाना है.
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. विभिन्न जिलों में इसे लेकर लॉकडाउन भी लगाया गया है. महासमुंद में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन महासमुंद नगर पालिका, बागबाहरा नगर पालिका और बसना नगर पंचायत में लागू किया गया है.