महासमुंदःदेश कोरोना वायरस की जंग लड़ रहा है. मंगलवार को देश भर में लॉकडाउन का 7वां दिन है. छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार प्रशासन के साथ मिलकर इस लॉकडाउन को सफल बनाने में जुट हुई है. जिले में पुलिस विभाग ने बाइक रैली निकाली और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. पुलिस विभाग की बाइक रैली पुलिस कंट्रोल रूम में शुरू हुई, जो शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ गली-मोहल्लों से होकर गुजरी और फिर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने पहुंची.
पुलिस विभाग ने बाइक रैली निकाल लॉकडाउन के लिए किया लोगों को जागरुक - Bike rally for Corona awareness
महासमुंद में पुलिस ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक रैली निकाली. साथ ही लोगों से घरों में रहने की लिए अपील की.
लॉकडाउन जागरुता बाइक रैली
पुलिस विभाग ने कहा कि इस लॉकडाउन को सफल बनाने में जनता का भरपूर सहयोग मिला है, जो कोराना संक्रमण के सर्कल के रोकथाम में सहायक साबित हुआ है. इसी तरह से आगे भी शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग सहयोग करते रहेंगे. विभाग ने जिले के लोगों से अपील किया है कि, वे अपने घरों में ही रहे, जिससे कोरोना संक्रमण के सर्कल को रोकने में आसानी हो सके.