छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार - डीएसपी महासमुंद

महासमुंद के तुमगांव क्षेत्र में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 5 महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है. इसमें एक होमगार्ड की महिला के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है.

Kotwali Mahasamund
कोतवाली महासमुंद

By

Published : Sep 14, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 2:19 PM IST

महासमुंद:जिले के कॉलेज रोड आश्रम कॉम्प्लेक्स में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान 5 महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया है. सभी महिलाओं की उम्र 35 साल से ऊपर बताई जा रही है. पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला की होमगार्ड में सेवारत होने की सूचना मिली है. सभी महिलाओं को सखी सेंटर भेज दिया गया है.

महासमुंद में सेक्स रैकेट पकड़ाया

पढ़ें- महासमुंद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 युवती गिरफ्तार

शहर के बीच में तुमगांव क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलेज रोड आश्रम कॉम्प्लेक्स के बाहर एक बाइक में आग लग गई है. जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने उन्हें सूचना दी कि आश्रम में संदिग्ध गतिविधियां होती रहती हैं. पुलिस की टीम ने अंदर जाकर जांच की, तो वहां 5 महिलाएं और एक पुरुष संदिग्ध हालत में नजर आए. डीएसपी ने बताया कि सभी महिलाएं महासमुंद की रहने वाली हैं और पुरुष आरंग का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों का इनसे विवाद हो गया था. इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने बाइक में आग लगा दी. ये गाड़ी पकड़े गए व्यक्ति की बताई जा रही है.

होमगार्ड की महिला भी शामिल

डीएसपी ने बताया कि इन गतिविधियों में एक होमगार्ड की महिला के शामिल होने की बात सामने आ रही है. सभी के खिलाफ कार्रवाई कर एक आरोपी महिला के संबंध में होमगार्ड से जानकारी ली जाएगी. पुलिस ने सभी महिलाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें सखी सेंटर भेज दिया है. सभी महिलाएं स्थानीय बताई जा रही हैं. मोहल्लेवालों का कहना है कि इस जगह पर पिछले कई दिनों से संदिग्ध लोगों का आना-जाना था.

पहले भी 8 युवतियां हुई थीं गिरफ्तार

पिछले महीने पुलिस ने दबिश देते हुए तुमगांव क्षेत्र में 8 युवतियों के गिरफ्तार किया था. ये सभी युवतियां जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल थीं. गिरफ्तार महिलाएं और युवतियां तुमगांव, रायपुर, भाठापारा और पश्चिम बंगाल की रहने वाली थीं.

Last Updated : Sep 14, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details