छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Dec 5, 2020, 4:30 PM IST

police-arrested-four-people-in-murder-case-in-mahasamund
प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

महासमुंद: जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर युवक की हत्या की. इस पूरे मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और मोबाइल भी बरामद किया है.

प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

घटना 28 नवंबर की है. मृतक युवक के पिता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा योगेश सेन कई दिनों से घर से लापता है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. 29 नवंबर को गांव के ही एक व्यक्ति के घर में एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान योगेश कुमार के रूप में की गई. मृतक के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान पाए गए.

26 नवंबर से लापता था मृतक

इसके बाद पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि 26 नवंबर को मृतक ने अपनी मां से लेखराम की पत्नी भुनेश्वरी को अपने घर लाने के लिए कह रहा था. इसके बाद वह वापस घर नहीं आया. पुलिस ने इसी कड़ी में खुटेरी निवासी लेखराम और उसकी पत्नी मुनिश्वरी पटेल से अलग-अलग पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मृतक योगेश सिंह और मुनिश्वरी पटेल एक-दूसरे से प्रेम करते थे.

महासमुंद: मध्यप्रदेश से आ रही 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर की हत्या

मुनिश्वरी पटेल के पति लेखराम ने बताया कि 26 नवंबर को योगेश ने उसके घर पर आकर काफी हंगामा किया और उसकी पत्नी से प्रेम संबंध होने की बात कबूली. इसके बाद लेखराम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर योगेश के सिर पर हमला किया, जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद लेखराम ने अपने चचेरे भाईयों की मदद से शव को गांव में ही उसे ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने मामले में लेखराम पटेल, उसकी पत्नी और दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details