महासमुंद : तुमगांव थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटुकरी के आश्रित ग्राम अमावस के हेचरी प्लांट के पास हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जांच में ये पता चला कि युवक की हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है.
कत्ल कर दिया आत्महत्या का रुप, आरोपी गिरफ्तार - बेलटुकरी में हुई हत्या
महासमुंद के बेलटुकरी में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोहित ध्रुव की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी ईश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. तुमगांव पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी के घर मृतक रोहित का आना-जाना था. दोनों के बीच घटना वाली रात लड़ाई हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने गमछे से युवक का गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को तालाब के पास फेंक दिया.
मामले की जांच के बाद पुलिस डॉग स्क्वॉड की सहायता से आरोपी तक पहुंची, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार ली.