महासमुंदःपुलिस ने घेराबंदी कर खरियार रोड रेलवे स्टेशन से शुक्रवार एक चैन स्नेचेर को धर दबोचा है. आरोपी के पास से सोने की दो चेन भी बरामद की गई है. बदमाशों से बरामद चेन अनुमानित कीमत 70 हजार रूपए बताई जा रही है.
महासमुंदः चेन स्नेचर गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद - police arrested accused of chain snatcher
महासमुंद में 15 जनवरी को शहर के BTI रोड पर दोपहर के वक्त दो अलग-अलग महिलाओं के गले से सोने की चैन की लूट की गई थी. पुलिस ने मामले में दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है.
![महासमुंदः चेन स्नेचर गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद arrested accused of chain snatching](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5749319-thumbnail-3x2-mh.jpg)
15 जनवरी को शहर के पॉश एरिया BTI रोड पर दोपहर दो अलग-अलग महिलाओं के गले से सोने की चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की थी. जिसपर पुलिस ने चैन स्नैचिंग वाले इलाके के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की और आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
आरोपी से सोने की चेन बरामद
थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर ने बताया कि मामले में जांच के लिए एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में टीम बनाई गई .जिसमें से संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक पुलिस की एक टीम को ओड़िसा के खरियार रोड भेजी गई थी. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा और दूसरा आरोपी फरार है. दोनों आरोपी खरियार रोड के हैं. जिनकी पहचान सलमान अली 20 साल और दूसरा महमूद अली के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है.