छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए जब्त, 9 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने दो वाहनों से 50 लाख 62 हजार रुपए जब्त किए हैं. साथ ही 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए जब्त

By

Published : Jun 12, 2019, 8:59 AM IST

महासमुंद :जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो वाहनों से 50 लाख 62 हजार रुपए जब्त किए हैं. साथ ही 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए जब्त

रायपुर, भिलाई और दुर्ग के रहने वाले शामिल
पुलिस गिरफ्त में आए लोग रायपुर, भिलाई और दुर्ग के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में इन लोगों का कहना है कि वो प्रॉपर्टी डीलर हैं, हालांकि रुपए से संबंधित कोई दस्तावेज आरोपियों के पास से नहीं मिला है, जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है.

जगह-जगह लगाए गए हैं चेकिंग पॉइंट
दरअसल, नेशनल हाईवे 53 महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा जाता है, लिहाजा इस रूट से कई अवैध काम किए जाते हैं, चाहे वो गांजे की तस्करी हो या हवाला के रुपए, लिहाजा पुलिस द्वारा यहां जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए गए थे और चेकिंग के दौरान ही पुलिस को ये सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details