छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जुए के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 27 लाख का सामान जब्त - गुल पासे से जुआ

महासमुंद पुलिस ने नेचर बास्केट फार्म हाउस में चल रहे एक बड़े जुआ फड़ का पर्दाफाश किया है. 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 40 लाख रुपये के साथ 1 करोड़ 27 लाख का सामान जब्त किया गया है. पुलिस का दावा है कि जुआ के खिलाफ यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

police-arrested-11-gamblers
महासमुंद में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 18, 2021, 4:14 PM IST

Updated : May 18, 2021, 8:34 PM IST

महासमुंद: पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महासमुंद के नेचर बास्केट फार्म हाउस में बड़ा जुआ फड़ बैठने की जानकारी पुलिस को मिली थी. फॉर्म में पुलिस ने छापा मारा है. मौके से 11 जुआरियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 40 लाख रुपए से अधिक रकम बरामद किया है. इसके अलावा कई महंगी कारें और मोबाइल भी मौके से मिले हैं. कुल 1 करोड़ 27 लाख का सामान जब्त किया गया है.

कोरबा में जुआ खेलते पांच व्यापारी गिरफ्तार

जुआरियों ने कर रखी थी पूरी तैयारी

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जुआरियों और नोटों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि बागबाहरा सब डिवीजन के तेंदू कोना थाना क्षेत्र में स्थित नेचर बास्केट फार्म हाउस में जुआ का बड़ा फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी. उन्होंने साइबर सेल और तेंदू कोना थाने की संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी के निर्देश दिए. जुआरियों ने फार्महाउस से काफी दूर अपनी गाड़ियों को खड़ा किया था. जुआ आराम से और सुरक्षित संचालित किया जा सके इसके लिए फार्म हाउस के आसपास लोगों को बिठाया गया था. ऐसे में पुलिस की टीम को सावधानी बरतनी पड़ी. जवान अलग-अलग बाइक और वेशभूषा में इलाके में पहुंचे. पैदल चलकर शाम तक सभी फॉर्महाउस के आसपास पहुंचे और फिर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

भिलाई: टॉकीज के पीछे जुआ खेल रहे 10 आरोपी गिरफ्तार

मौके से 40 लाख रुपये नकद बरामद

पुलिस छापामार कार्रवाई के दौरान जब फार्म हाउस के अंदर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि यहां लाखों में रुपए बिखरे पड़े हैं. यह नजारा देखकर जवान भी दंग रह गए. नोटों का अंबार लगा हुआ था. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 40 लाख 24 हजार 750 रुपये नकद जब्त किए हैं. इसके अलावा पांच महंगे कार और 12 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल भी जब्त किये गए हैं. जब्त सामान की कुल कीमत 1 करोड़ 27 लाख 78 हजार रुपए है.

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि जुआ एक्ट के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में भी इतनी बड़ी कार्रवाई अबतक नहीं हुई है. इससे पूर्व रायपुर पुलिस ने 27 लाख रुपए का जुआ पकड़ा था. इस कार्रवाई पर प्रदेश के डीजीपी और आईजी ने महासमुंद पुलिस की पीठ थपथपाई है. साथ ही इनाम की घोषणा भी की है.

9 जुआरी गिरफ्तार, 55 हजार से ज्यादा कैश जब्त

गुल पासे से खेल रहे थे जुआ

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पाया कि जुआ में ताश का उपयोग नहीं किया जा रहा था. बल्कि इसके जगह गुल पासे का प्रयोग किया गया है. इससे जुआ खेलना इनके लिए आसान था. गुल पासे को आधुनिक भाषा में डाइस भी कहा जाता है, गुल पासे की 2 गोटियां होती हैं. ये गोटी लुडो की गोटी जैसी ही होती है, लेकिन साइज में उससे काफी बड़ी होती है. इसमें संख्या दर्शाने के लिए डॉट्स होते हैं. पकड़े गए जुआरियों में एक वन विभाग का रेंजर भी बताया जा रहा है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि अगर इसकी पुष्टि होती है तो संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा.

Last Updated : May 18, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details