छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नकली नोट का धंधा: 1 लाख 75 हजार के नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार - फेक करेंसी

महासमुंद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं.

accused arrest
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 29, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:42 PM IST

महासमुंद:बसना पुलिस ने नकली नोट छापने और खपाने वाले अंतर्राज्‍यीय गिरोह का फर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 75 हजार के नकली नोट जब्त किए हैं. इसके साथ ही एक प्रिंटर, मोबाइल और गाड़ी भी जब्त किया गया है.

नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरपुर गांव में कुछ संदिग्ध लोग नकली नोट को असली नोट में बदलने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने नकली नोट खपाने की बात को स्वीकार कर लिया है. आरोपी उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ढ़ें: पुलिस का भेष बनाकर करते थे लूटपाट, खाकी ने किया गिरफ्तार

बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद

ओडिशा के रहने वाले आरोपी जयंत यादव और बीसीकेसन प्रधान ने तीन-चार महीने पहले सतपति साहू के साथ मिलकर प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन से 200 के नकली नोट छापे थे. पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी जयंत कुमार यादव के पास 200 के कुल 300 नकली नोट, आरोपी बीसीकेसन के पास 200 के कुल 75 नकली नोट बरामद किया है.

नकली नोट बरामद

पुलिस कर रही कार्रवाई

बसना पुलिस ने ओडिशा के स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी सतपति साहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने जयंत यादव और प्रदीप धुर्वा को 200 के नकली नोट दिए थे और घर पर भी उसने नकली नोट छुपा के रखे हैं. पुलिस ने सतपति साहू के घर से 200 के कुल 450 नोट बरामद किए हैं. फिलाहल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details