छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi played OBC card in Chhattisgarh : पीएम मोदी ने महासमुंद की आखिरी रैली में खेला ओबीसी कार्ड,कहां कांग्रेस राज में नहीं हुआ ओबीसी का भला - मोदी की गारंटी

PM Modi played OBC card in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के महासमुंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में ओबीसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.पीएम मोदी के मुताबिक आजादी के बाद से जब तक केंद्र में कांग्रेस की सत्ता रही तब तक ओबीसी समुदाय का भला नहीं हुआ.आपको बता दें कि कांग्रेस अपनी रैलियों में ये कह रही है कि जिस राज्य में जिस जाति संख्या है,सरकार में भी उतनी ही भागीदारी होनी चाहिए.जातिगत मतगणना को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है.जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया है.PM Modi targets Congress

Etv Bharat
पीएम मोदी ने आखिरी रैली में खेला ओबीसी कार्ड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2023, 4:06 PM IST

महासमुंद :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.इससे पहले प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है.इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी सभा महासमुंद में हुई. जहां जिले की 4 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को जीताने की अपील पीएम मोदी ने की.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर देने वाला बताया.साथ ही साथ ओबीसी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर वार किया.

गरीबों का भला नहीं करती कांग्रेस :पीएममोदी के मुताबिक प्रदेश की कांग्रेस सरकार समेत कांग्रेस के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकल लोगों की चीजें खरीदने की अपील नहीं की गई है.बीजेपी लोकल लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है.लेकिन कांग्रेस को इससे तकलीफ है. केंद्र ने पिछले 10 साल में गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए.लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर अड़ंगा लगा दिया.

कांग्रेस ने ओबीसी का भला नहीं किया :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आजादी के बाद से पंचायत से संसद तक पार्टी के शासन के होने के बाद भी ओबीसी के लिए आरक्षण लागू नहीं करने का आरोप लगाया.मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटना और अपना खजाना भरना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे, उनके रिश्तेदारों और उनके करीबी अधिकारियों ने पांच साल में छत्तीसगढ़ को लूटा और बर्बाद कर दिया.

ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरा :पीएम मोदी ने कहा किदिल्ली के कुछ महाज्ञानी कांग्रेस नेता अपनी सार्वजनिक बैठकों में कहते रहे हैं कि वे मेरी जाति का प्रचार कर रहे हैं . कहते रहते हैं कि मोदी ओबीसी है.देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में ये लोग मोदी के नाम पर ओबीसी समुदाय को चोर कहते थे. साहू समुदाय छत्तीसगढ़ में एक प्रभावशाली ओबीसी समुदाय के साथ पांच साल तक क्या किया, यह किसी से छिपा नहीं है.ये वही कांग्रेस है जो पंचायत से संसद तक सत्ता में थी.लोगों ने उन्हें मौका दिया.ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षण लागू नहीं किया.

'' यह कांग्रेस ही है जिसने दशकों तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया. मोदी ने आपको ये सब काम करने की गारंटी दी थी और यह किया है''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

बघेल सरकार नक्सलवाद पर काबू पाने में फेल, युवाओं को सट्टेबाजी में धकेला: पीएम मोदी
PM Modi In Mungeli: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू, बन रही भाजपा की सरकार, मुंगेली में पीएम मोदी का दावा
मुंगेली में बोले मोदी, भूपेश बघेल ने किया ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट खत्म, दिल्ली दरबार के लिए खोली तिजोरी

विकास ही मोदी की गारंटी :पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि गूगल में आप कहीं भी 508 लिख लो आपको पता चल जाएगा कि यहां के मुख्यमंत्री ने क्या किया है.मोदी के मुताबिक उनकी छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आखिरी रैली थी.जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित है और विकास ही मोदी की गारंटी है.

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details