महासमुंद :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.इससे पहले प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है.इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी सभा महासमुंद में हुई. जहां जिले की 4 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को जीताने की अपील पीएम मोदी ने की.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर देने वाला बताया.साथ ही साथ ओबीसी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर वार किया.
गरीबों का भला नहीं करती कांग्रेस :पीएममोदी के मुताबिक प्रदेश की कांग्रेस सरकार समेत कांग्रेस के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकल लोगों की चीजें खरीदने की अपील नहीं की गई है.बीजेपी लोकल लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है.लेकिन कांग्रेस को इससे तकलीफ है. केंद्र ने पिछले 10 साल में गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए.लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर अड़ंगा लगा दिया.
कांग्रेस ने ओबीसी का भला नहीं किया :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आजादी के बाद से पंचायत से संसद तक पार्टी के शासन के होने के बाद भी ओबीसी के लिए आरक्षण लागू नहीं करने का आरोप लगाया.मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटना और अपना खजाना भरना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे, उनके रिश्तेदारों और उनके करीबी अधिकारियों ने पांच साल में छत्तीसगढ़ को लूटा और बर्बाद कर दिया.