महासमुंद: बागबाहरा ब्लॉक के कन्हरपुरी ग्राम पंचायत और कोलदा गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि 'हमारे ग्राम पंचायत को स्वतंत्र ग्राम पंचायत घोषित कर दिया जाए'. ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर गांव के बाहर चुनाव बहिष्कार के बैनर-पोस्टर भी लगा दिया हैं, साथ ही शासन-प्रशासन को भी इससे अवगत करवा दिया है.
महासमुंद: कन्हरपुरी ग्राम पंचायत के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, ये है मांग - चुनाव बहिष्कार का निर्णय
कन्हरपुरी ग्राम पंचायत और कोलदा गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में कन्हरपुरी ग्राम पंचायत से 12 किलोमीटर दूरी तय कर पंचायत मुख्यालय जाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.
ग्रामीणों का कहना है कि '3 साल पहले से ही कोलदा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई थी, बावजूद इसके शासन-प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया है. बरसात के दिनों में कोलदा गांव के रहवासियों को 12 किलोमीटर दूरी तय कर पंचायत मुख्यालय जाना पड़ता है. वहां जाने के लिए ग्रामीण ज्यादातर कच्ची सड़क का उपयोग करते हैं, इसमें दो नाले पड़ते हैं. वहां जाने के लिए छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ कई बार हादसा भी हो जाता है. बारिश के मौसम में परेशानी और बढ़ जाती है'.
स्वतंत्र ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग
बता दें कि कन्हारपुरी ग्राम पंचायत में कुल 1187 मतदाता हैं. वहीं आश्रित ग्राम कोल्दा में 650 मतदाता हैं. वहां कुल 6 वार्ड होने के बावजूद न तो वहां के लोगों ने न पंच प्रत्याशी के लिए नामांकन लिया, न ही सरपंच प्रत्याशी का नामांकन दाखिल किया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत कन्हरपुरी स्वतंत्र ग्राम पंचायत घोषित कर दिया जाए.