महासमुंद: जिले के ग्राम पंचायत बेलटोकरी में गांव के लोग अवारा मवेशियों से परेशान हैं. पशुओं के कारण किसानों की कई एकड़ की फसल चौपट हो गई है गांववालों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं का झुंड हर जगह देखने को मिलता है. इस कारण न केवल लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि गंदगी भी फैलती है.
महासमुंद: आवारा मवेशी बने मुश्किल का सबब, फसल हो रही चौपट
गांववालों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं का झुंड हर जगह देखने को मिलता है. इस कारण न केवल लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि गंदगी भी फैलती है.
गांव में आवारा पशुओं का आतंक
गांववालों का आरोप है कि दूसरे गांव से भी लोग अपने आवारा पशुओं को इस गांव में छोड़ देते हैं. ये आवारा पशु खेतों में लगी फसलों को चौपट कर रहे हैं.
गांववालों ने लगाई गुहार
सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए ये पशु नई मुश्किल बन गए हैं. लिहाजा उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गौठान बना कर इन पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाए.