महासमुंद: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश भर में लॉकडाउन है. देश-दुनिया में सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. ऐसे में गुरुवार को रामनवमी का त्योहार लोगों ने अपने घरों में ही पूजा-पाठ कर मनाया. प्रदेश के लोगों ने घरों के बाहर 9 दीपक जलाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया और शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की.
हालांकि, महासमुंद जिले के मंदिरों में चकाचौंध देखने को मिली. मंदिरों में भव्य तरीके से पूजा पाठ की गई, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस रामनवमी पर मंदिरों में लोगों के आने-जाने पर मनाही थी, जिसके चलते सभी लोगों ने शाम को अपने घर में ही 7 बजे 9 दिये जला पूजा पाठ किया, वहीं मंदिरों में पुजारियों ने दीपक जलाये.