छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'रोशनी' की उम्मीद में मुस्कुराए कुम्हार, 11 दिन बाद सजाई दुकान - Potter's face glowed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने और दीया जलाने की अपील की है. इस अपील की उम्मीद से महासमुंद में कुम्हारों के चेहरे में रौनक आ गई है. कुम्हारों ने रविवार को दुकानें सजाईं,

Potters set up shop
कुम्हारों ने लगाई दुकान

By

Published : Apr 5, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 6:36 PM IST

महासमुंद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉक डाउन किया गया है. सभी लोग घरों में बंद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें.

कुम्हार बेच रहे दीये

पीएम की इस अपील से महासमुंद में कुम्हारों के चेहरे पर रौनक आ गई है. 11 दिन के लॉकडाउन के बाद कुम्हारों ने दुकान सजाई और उनके चेहरे पर कुछ राशि कमाने की मुस्कान नजर आई. रविवरा को कुम्हारों ने दीये की दुकान लगाई और दीये बिकने का इंतजार किया. और ये इंतजार सफल भी रहा.

कुछ पैसे कमाकर कुम्हारों को मिली राहत

कुम्हार 3 दिनों में ₹400 के दिए बेचकर खुश हुए और कहा यह अच्छा हुआ जिससे हमको थोड़ी सी राहत मिल गई पर हमने जितनी उम्मीद की थी उतने दिए नहीं बिके क्योंकि लॉक डाउन के चलते लोग ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं.

Last Updated : Apr 5, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details