छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में लॉकडाउन में छूट मिलते ही उड़ी नियमों की धज्जियां - महासमुंद में कोरोना

महासमुंद में लॉकडाउन में विशेष छूट दी गई है. इस दौरान आर्ड-इवन फर्मूला के तहत दुकान खोलने की छूट दी गई है. इस नियम के तहत शहर के आधी दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोली जा रही है. दुकान खुलते ही बाजारों में भीड़ दिखने लगी है. इस दौरान लोग कोविड नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं.

लॉकडाउन , lockdown
लॉकडाउन में छूट मिलते ही उड़ी नियमों की धज्जियां

By

Published : May 18, 2021, 5:11 PM IST

महासमुंदः जिले में कोरोना के रफ्तार में आई कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी है. विशेष छूट के तहत बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान दुकानदार दुकान खोलकर सामानों की होम डिलीवरी कर सकते हैं. शहर के दुकानदारों को आर्ड-इवन फर्मूला के तहत दुकान खोलने की छूट दी गई है. प्रशासन से छूट मिलते ही दुकानों पर नियम तोड़ते लोग दिखाई दे रहे हैं. व्यापारियों की मनमानी के चलते महासमुंद में आर्ड-इवन फर्मूला भी फेल होते दिखाई दे रहा है.

पालिका सुबह से करती रही मुनादी

आर्ड-इवन नियम के तहत दुकान खोलने के लिए पालिकाकर्मी रविवार को रातभर दुकानों के बाहर नंबरिंग करते रहे. जिससे दुकानों को नंबर अलॉट किया जा सके. जिला प्रशासन से जारी नियम के तहर नंबर के आधार पर अब दुकानें खोली जा रही है. इसके साथ ही सुबह से मुनादी भी कराकर व्यापारियों को आर्ड-इवन के तहत ही दुकान खोलने अपील की गई है. बावजूद इसके दुकानदार नियमों को तोड़ रहे हैं.

धमतरी में दाएं बाएं सिस्टम से खुली दुकानें, बाजारों में उमड़ी भीड़

सख्त कार्रवाई के निर्देश

शहर में नियमों के उल्लंघन को देखते हुए एसडीएम सुनील चंद्रवंशी ने संबंधित अधिकारियों से जांच कर कर्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने कहा है कि नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा का कहना है कि छूट का पहला दिन होने के चलते व्यापारियों को समझाइस दी गई है. उन्होंने बताया कि गोलबाजार के दुकानों की नंबरिंग नहीं हुई थी. इसलिए व्यापारियों में दुकान खोलने को लेकर असमजंस की स्थिति थी. अब नंबरिंग के हिसाब से दुकान खोलने की अपील की गई है. इस दौरान नियम तोड़ने वाले दुकानदारों की दुकानें 30 दिन के लिए सील किया जाएगा. इसके साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details