महासमुंदः जिले में कोरोना के रफ्तार में आई कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी है. विशेष छूट के तहत बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान दुकानदार दुकान खोलकर सामानों की होम डिलीवरी कर सकते हैं. शहर के दुकानदारों को आर्ड-इवन फर्मूला के तहत दुकान खोलने की छूट दी गई है. प्रशासन से छूट मिलते ही दुकानों पर नियम तोड़ते लोग दिखाई दे रहे हैं. व्यापारियों की मनमानी के चलते महासमुंद में आर्ड-इवन फर्मूला भी फेल होते दिखाई दे रहा है.
पालिका सुबह से करती रही मुनादी
आर्ड-इवन नियम के तहत दुकान खोलने के लिए पालिकाकर्मी रविवार को रातभर दुकानों के बाहर नंबरिंग करते रहे. जिससे दुकानों को नंबर अलॉट किया जा सके. जिला प्रशासन से जारी नियम के तहर नंबर के आधार पर अब दुकानें खोली जा रही है. इसके साथ ही सुबह से मुनादी भी कराकर व्यापारियों को आर्ड-इवन के तहत ही दुकान खोलने अपील की गई है. बावजूद इसके दुकानदार नियमों को तोड़ रहे हैं.