महासमुंद: कोरोना संक्रमण से उपजे हालात से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर भी लगातार अपने क्षेत्र में जरुरतमंदों के बीच पहुंचकर हरसंभव सहयोग कर रहे हैं.
लॉकडाउन से बिगड़ रही आर्थिक स्थिति
विनोद चंद्राकर ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की मौजूदगी में शहर के वार्ड 11 में जरुरतमंदों को राशन वितरित किया. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिक हालत बिगड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधि लोगों की मदद कर रहे हैं.
सूरजपुर के एक ऑक्सीजन प्लांट ने उठा रखी है पूरे संभाग को 'सांस' देने की जिम्मेदारी
लोगों को दिया गया राहत पैकेट
संसदीय सचिव ने करीब सौ परिवारों को राशन का सामान बांटा. राहत पैकेट में आटा, दाल, आलू, प्याज, तेल, हल्दी, मिर्च, सोया बड़ी, साबुन आदि सामाग्री का वितरण किया गया. विनोद चंद्राकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकटकाल की इस विषम परिस्थितियों में शासन-प्रशासन जरुरतमंदों के साथ है. जरुरतमंद लोगों को लाॅकडाउन के दौरान किसी तरह की कोई समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया जा रहा है.
तैयार की गई सूची
नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में ऐसे जरुरतमंदों की सूची तैयार कर उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के वार्ड 11 में अंतिम छोर में बसे लोगों को राशन सामाग्री उपलब्ध कराई गई. इस दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.