महासमुंद:ऑनलाइन पढ़ाई (online studies) के लिए बच्चों को महंगे स्मार्टफोन की जरूरत है, इसके साथ ही यहां नेटवर्क और रिचार्ज की भी दिक्कत बनी रहती है. महासमुंद जिले के बागबाहरा में केबल टीवी (cable tv) के जरिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लास (online classes) शुरू की है. यहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने केबल टीवी संचालक के साथ मिलकर अनूठा और सफल प्रयोग किया है. बच्चों को घर बैठे अलग-अलग विषयों की पढ़ाई केबल टीवी के जरिए कराई जा रही है.
महासमुंद में केबल टीवी पर चल रही क्लास कोरोना के चलते स्कूलों की पढ़ाई ठप पड़ी हुई है. पढ़ाई ना रुके इसके लिए नित नए प्रयोग कर किए जा रहे हैं. ऑनलाइन क्लास, पढ़ाई तुंहर दुआर, मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है. ताकि बच्चों की पढ़ाई में रुकावट ना आए. इसी कड़ी में महासमुंद जिले के बागबाहरा में केबल टीवी (cable tv)के जरिए छात्रों की क्लास ली जा रही है.
केबल टीवी के जरिए क्लास
कहा गया है, जहां चाह है वहां राह है. इसी तर्ज पर केबल टीवी के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. प्रदेश में एक बार फिर तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में स्कूल बंद हैं. वहीं बोर्ड एग्जाम भी नजदीक आ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव की पहल पर शिक्षा विभाग केबल टीवी के जरिए छात्रों को पढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है.
मोबाइल और नेटवर्क की समस्या खत्म
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को महंगे स्मार्टफोन की जरूरत है, इसके साथ ही यहां नेटवर्क और रिचार्ज की भी दिक्कत बनी रहती है. महासमुंद जिले के बागबाहरा में केबल टीवी के जरिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लास शुरू की है. यहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने केबल टीवी संचालक के साथ मिलकर अनूठा और सफल प्रयोग किया है. बच्चों को घर बैठे अलग-अलग विषयों की पढ़ाई केबल टीवी के जरिए कराई जा रही है.
SPECIAL: मिडिल क्लास के लिए ऑनलाइन पढ़ाई बनी मुसीबत
छात्रों को मिल रही काफी मदद
जिन छात्रों के पास मोबाइल नहीं हैं, वे भी घरों मे टीवी के माध्यम से पढाई आसानी से कर सकते हैं. हर दिन अलग-अलग विषयों के टीचर क्लास ले रहे हैं. जिसका प्रसारण केबल टीवी के जरिए घरों में किया जा रहा है. इस पहल से छात्र-छात्राएं घर बैठे केबल टीवी के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. आगामी 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए भी टीचर तैयारी करवा रहे हैं. इस पहल को लेकर छात्र काफी खुश हैं.
शिक्षक क्लासरूम से कर रहे वीडियो तैयार
समय सारिणी के अनुसार बच्चों को केबल टीवी के पास बैठाने और उसे अध्यापन का लाभ दिलाने के लिए शिक्षक भरपूर सहयोग कर रहे हैं. शिक्षक स्टूडियो में आकर अध्यापन कार्य संपन्न कराने में मदद कर रहे हैं. इसके लिए हैं. अलग- अलग विषयों के क्लासरूम वीडियो का प्रसारण रोजाना निर्धारित समय पर किया जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में छात्रों को सीधा लाभ मिल रहा है.