छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, की ये मांग

बीजेपी किसान मोर्चा ने शनिवार को प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बस्तर संभाग में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के साथ ही 10 सूत्रीय मांग को लेकर था.

One day protest of BJP Kisan Morcha in Mahasamund
बीजेपी किसान मोर्चा का प्रदर्शन

By

Published : Feb 22, 2020, 7:44 PM IST

महासमुंद: शहर के लोहिया चौक पर बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बस्तर संभाग में किसानों पर हुए लाठीचार्ज, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के साथ ही 10 सूत्रीय मांग को लेकर किया गया.

बीजेपी किसान मोर्चा का प्रदर्शन
बीजेपी किसान मोर्चा की मांग है कि 'धान खरीदी के संबंध में राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करे और किसानों से किए गए वादे के अनुसार सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदे. कम से कम 15 दिन खरीदी अवधि को बढ़ाया जाए'. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- सांसद सुनील सोनी का भूपेश सरकार पर प्रहार, बोले- यह है 'लाठियां चलाने वाली सरकार'

वादाखिलाफी पर प्रदर्शन

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 'सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है अभी बहुत से किसान ऐसे हैं जो अपना ध्यान नहीं बेच पाए हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है'. इस प्रदर्शन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर, कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक मारकंडे चंद्र, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रुप कुमारी चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details