छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : कार से एक करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये कैश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - कार से कैश बरामद

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये कैश जब्त किया है. आरोपी रुपये को ओडिशा से रायपुर ले जा रहे थे. मामला रायपुर एसआईटी को सौंप दिया गया है.

One crore 12 lakhs seized from the car
कार से एक करोड़ 12 लाख बरामद

By

Published : Jun 10, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 11:37 PM IST

महासमुंद: जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 12 लाख रुपये की अवैध रकम जब्त की है. आरोपी शातिर तरीके से रुपयों को छुपा कर ले जा रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध कार की जांच के दौरान पाया कि डिक्की के अंदर एक और डिक्की बनी हुई थी. जिसके कारण पुलिस को शंका हुई और चेकिंग के दौरान करोड़ो की रकम बरामद हुई. आरोपी ओडिशा के बरगढ़ से रायपुर की ओर जा रहे थे. कार में दो लोग सवार थे, एक का नाम प्रतीक छाबड़िया और दूसरे का नाम सुरेंद्र सोना बताया जा रहा है. दोनों को गिरफ्तार कर एसआईटी को मामला सौंप दिया गया है.

एक करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये कैश बरामद

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 9 जून की रात 12:30 बजे के करीब रेहटी खोल रोड में चेकिंग के दौरान एक कार संदिग्ध पाई गई. जिसमें दो व्यक्ति बरगढ़, ओडिशा से आ रहे थे. सिंघोड़ा पुलिस ने कार में गांजा होने की शंका जाहिर की. कार को रुकवाकर डिक्की को चेक किया गया. पुलिस को डिक्की के अंदर एक गुप्त डिक्की नजर आई. जिसे खोला गया तो पुलिस की आंखे फटी का फटी रह गई.

पढ़ें-कोरिया: पान मसाला के गोदाम पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 50 लाख का सामान जब्त

रायपुर एसआईटी को सौंपा गया मामला

कार में अवैध करोड़ों रुपए को ओडिशा से रायपुर परिवहन किया जा रहा है. पुलिस ने रकम बरामद कर जब उसकी गिनती की तो एक करोड़ 12 लाख 99 हजार दो सौ निकले. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि वे ओडिशा से रायपुर किसी व्यापारी को पैसे देने जा रहे थे. कार में सवार दोनों व्यक्ति किसे रकम देने जा रहे थे, यह अभी मालूम नहीं चल सका है. बहरहाल महासमुंद पुलिस ने मामला एसआईटी रायपुर को सौंप दिया है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details