महासमुंद: जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 12 लाख रुपये की अवैध रकम जब्त की है. आरोपी शातिर तरीके से रुपयों को छुपा कर ले जा रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध कार की जांच के दौरान पाया कि डिक्की के अंदर एक और डिक्की बनी हुई थी. जिसके कारण पुलिस को शंका हुई और चेकिंग के दौरान करोड़ो की रकम बरामद हुई. आरोपी ओडिशा के बरगढ़ से रायपुर की ओर जा रहे थे. कार में दो लोग सवार थे, एक का नाम प्रतीक छाबड़िया और दूसरे का नाम सुरेंद्र सोना बताया जा रहा है. दोनों को गिरफ्तार कर एसआईटी को मामला सौंप दिया गया है.
महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 9 जून की रात 12:30 बजे के करीब रेहटी खोल रोड में चेकिंग के दौरान एक कार संदिग्ध पाई गई. जिसमें दो व्यक्ति बरगढ़, ओडिशा से आ रहे थे. सिंघोड़ा पुलिस ने कार में गांजा होने की शंका जाहिर की. कार को रुकवाकर डिक्की को चेक किया गया. पुलिस को डिक्की के अंदर एक गुप्त डिक्की नजर आई. जिसे खोला गया तो पुलिस की आंखे फटी का फटी रह गई.